पाली (SR Sandesh News) : वन परिक्षेत्र पाली के दमिया जंगल में शिकार के लिए घात लगाए बैठे शिकारियों को पाली वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित किया है। कुल 11 शिकारीयों से बड़ी मात्रा में वन्यजीवों के शिकार में प्रयुक्त होने वाली सामग्री, धनुष बाण ,अन्यहथियार और 2 नग उल्लू,वन्यजीवों के अवशेष, हड्डियाँ बरामद किया गया। इनके खिलाफ वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। पाली वन परिक्षेत्र में विगत हफ्ते 10 दिन से वन्य जीवो के शिकार, दुर्घटना, हिरणों की मौत जैसी कई खबरों के बाद वन विभाग लगातार आलोचना का शिकार बन रहा था। वन मंडल अधिकारी शमा फारूकी ने इन खबरों को गंभीरता से लेते हुए 2 दिन पूर्व ही पाली वन विभाग की एक गश्ती/ रेस्क्यू टीम का गठन किया गया। जो कि उक्त वन्य जीव के रहवास वाले क्षेत्रों पर लगातार गश्त कर रहा था। कल पाली दमिया जंगल के कक्ष क्रमांक p-151 में अवैध रूप से वन्य प्राणियों का शिकार करने के लिए ग्राम डोगानाला, सरईपाली के ग्रामीणों के द्वारा जाल बिछाया गया था। जिसपर पाली वन विभाग के अमले के द्वारा अभियान चलाकर घटनास्थल से 7 आरोपियों को वन्य प्राणी के शिकार के उद्देश्य से हथियार एवं औजार के साथ पकड़ा गया जबकि एक मौके से फरार हो गया। आरोपी ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान उक्त कार्य में बतौर सहयोगी तीन और ग्रामीणों के नाम सामने आए। जिसके लिए आज पुनः वन विभाग की टीम ने संबंधित गांव में छापेमारी कर कुल 4 ग्रामीणों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से शिकार में प्रयुक्त होने वाले औजार, वन्यजीवों के अवशेष, उल्लू, वन्यजीवों के बाल, सिंग आदि बरामद किया और इनके खिलाफ वन्य जीव अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीकृत कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। इस टीम में एसडीओ श्री डड़सेना, वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रहलाद यादव वन परिक्षेत्र अधिकारी चैतमा सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment