Tuesday, May 5, 2020

कोरबा : विभु ने ट्वीट कर जताई चिंता, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शराब दुकानें बंद करने हेतु किया निवेदन

कोरबा (SR Sandesh News) : भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कोरबा के पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के मीडिया प्रभारी विभूति कश्यप ने शराब दुकान के खुलने से लगने वाले हजारों के भीड़ पर चिंता व्यक्त किया है, उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ट्वीट कर कहा है कि अगर इस भीड़ में कोई एक भी संक्रमित व्यक्ति जाता है तो संक्रमण पूरे भीड़ में फैल जाएगा और भीड़ से पूरे प्रदेश में संक्रमण अत्यधिक तेजी से फैलता जाएगा जिसका नियंत्रण नहीं किया जा सकेगा, उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के नाते प्रदेश का संरक्षण आपके लिए सर्वोपरि है इसलिए वे तत्काल प्रदेश की सारी शराब दुकानें बंद कराने की कृपा करें व प्रदेश के हित में फैसला लें।


No comments:

Post a Comment