पाली : सभी रास्तों को ट्रैफिक के द्वारा किया गया बंद, लोगो को हो रही भारी परेशानी - SR Sandesh News

Breaking

SR Sandesh News

The most reliable and fastest news network.

Friday, January 13, 2023

पाली : सभी रास्तों को ट्रैफिक के द्वारा किया गया बंद, लोगो को हो रही भारी परेशानी

पाली (SR Sandesh News) : सीएम के आने के 4 से 5 घंटे पूर्व ही सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है जिसमें लोगों को भारी परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है साथ ही साथ नेशनल हाईवे को भी पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है जिससे बसों का आना-जाना भी थम गया है।

बसों के रुकने से यात्रियों को भी आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही साथ पाली की समस्त स्कूलों और हॉस्पिटल से लेकर सारे कार्यालय खुले हुए हैं जिनसे आमजन में काफी नाराजगी देखी जा रही है आपको बताना चाहेंगे कि अभी सीएम के आने में काफी विलंब है पाली में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में उनका कार्यक्रम रखा गया है किंतु नेशनल हाईवे से लेकर गांधी चौक अटल चौक पौड़ी चौक सहित सभी रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया है जिसे लोगों का आना-जाना पूर्णता थम गया है।

  सीएम के कार्यक्रम में लाफा नहीं पहुंच सकेगी जनता

सभी चौक चौराहो को बंद कर दिया गया है जिससे सीएम के भेंट मुलाकात के कार्यक्रम में लाफा जाने वाले लोग भी फंसे हुए हैं ऐसे में इस कार्यक्रम में आम जनता कैसे पहुंच पाएगी यह सवाल खड़ा होता है। इस तरह सीएम के इस कार्यक्रम को सफल कैसे माना जाए जनता के मन में यह सवाल खड़ा हो रहा है।


No comments:

Post a Comment