पाली : ट्रांसपोर्ट ट्रक एण्ड ट्रेलर मालिक संघ की हुई बैठक, गाड़ियों का भाड़ा नहीं बढ़ा तो कोल परिवहन होगा बंद - SR Sandesh News

Breaking

SR Sandesh News

The most reliable and fastest news network.

Tuesday, August 9, 2022

पाली : ट्रांसपोर्ट ट्रक एण्ड ट्रेलर मालिक संघ की हुई बैठक, गाड़ियों का भाड़ा नहीं बढ़ा तो कोल परिवहन होगा बंद

पाली (SR Sandesh News) : ट्रांसपोर्ट ट्रक एवं ट्रेलर मालिक संघ के द्वारा पाली में एक मीटिंग रखा गया जिसमें फैसला लिया गया कि यदि कोल परिवहन में लगी गाड़ियों का भाड़ा नहीं बढ़ाया गया तो कोल परिवहन पूर्ण रूप से बंद किया जाएगा। विगत 2 वर्षों से कोविड-19 के चलते ट्रांसपोर्ट जगत का बुरा हाल है उस पर बिलासपुर से रायपुर मार्ग पर एनएचआई के द्वारा तीन टोल नाके संचालित किए जा रहे हैं जिससे कोल परिवहन में लगी हुई गाड़ियों को आने-जाने में कुल लगभग ₹3000 टोल टैक्स के रूप में भारी-भरकम राशि अदा करना पड़ रहा है किंतु गाड़ियों का भाड़ा पुराने दर पर ही दिया जा रहा है जिससे ट्रांसपोर्टरों को भारी आर्थिक छति हो रही है। मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि दीपका-गेवरा-पाली से बिलासपुर कोयला लेकर जाने वाली गाड़ियों का भाड़ा ₹50 प्रति टन और दीपका-गेवरा-कुसमुंडा-पाली से कोल लेकर रायपुर-रायगढ़-अंबिकापुर एवं अन्य मार्गों पर जाने वाली गाड़ियों का भाड़ा ₹100 प्रति टन नहीं बढ़ाया गया तो यूनियन आंदोलन करेगा और कोल परिवहन को पूर्ण रूप से बंद किया जाएगा मीटिंग में फैक्ट्री संचालकों एवं कोल लिफ्टर के समक्ष ट्रक यूनियन के द्वारा प्रस्ताव रखा गया किंतु इसमें सकारात्मक उत्तर नहीं मिलने पर ट्रांसपोर्टरों की मीटिंग में निर्णय लिया गया कि 14 एवं 15 अगस्त को पाली गेवरा दीपका समेत आसपास के समस्त खदानों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा इसके पश्चात भी अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो कोल परिवहन को पूर्ण रुप से बंद करने के लिए मजबूरन बाध्य होना पड़ेगा। मीटिंग में कलेक्टर महोदय के नाम से ज्ञापन तैयार कर लिया गया है जिसे कल दिनांक 10 अगस्त को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली के माध्यम से कलेक्टर महोदय को सौंपा जाएगा और यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो 16 अगस्त से अनिश्चितकालीन कोल परिवहन को पूर्ण रुप से बंद किया जाएगा। ट्रांसपोर्ट ट्रक एवं टेलर मालिक संघ दीपका, गेवरा, कुसमुंडा, मानिकपुर एवं सरईपाली खदान का मीटिंग पाली में रखा गया जिसमें ट्रांसपोर्ट ट्रक एवं ट्रेलर मालिक संघ दीपका के अध्यक्ष बाबा ठाकुर एवं पाली के अध्यक्ष रितेश जयसवाल, संरक्षक संजय भावनानी, उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल, सचिव फरियाद अंसारी, मोहित गुप्ता, कौशल पाण्डेय, मकसूद अंसारी, आदिल, रोहित जायसवाल आदि उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment