कटघोरा (SR Sandesh News) : अविभाजित मध्यप्रदेश की सबसे पुरानी तहसील कटघोरा की उपेक्षा अब और बर्दाश्त नहीं होगी, प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द जिला बनाने की घोषणा कर देनी चाहिए उक्त आशय के विचार आज कटघोरा जिला बनाओ संघर्ष समिति के विशाल रैली एवं सभा में शामिल होते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता, राज्य खाद्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष ज्योतिनंद दुबे ने व्यक्त करते हुए कहा कि कटघोरा के साथ पिछले लंबे समय से अन्याय होता रहा है जबकि कटघोरा अविभाजित मध्यप्रदेश की सबसे पुरानी तहसील है, इसके बाद भी उसे जिला नहीं बनाया जा सका। अभी हाल ही में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने कोरबा लोकसभा से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही एवं मनेंद्रगढ़ को जिला बनाया उसी समय कटघोरा को भी जिला बनाना था किंतु कटघोरा के साथ भेदभाव किया गया। अब यहां की जनता पूरी तरह से जिला बनाने की मांग को लेकर उद्वेलित हो चुकी है और सरकार को अब जिला बनाना ही पड़ेगा। पिछले 100 दिनों से जारी आंदोलन को आज एक विशाल रैली के रूप में सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर शहर को घूमते हुए कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी को कटघोरा जिला की मांग लो लेकर ज्ञापन सौंपा।
Wednesday, December 1, 2021
Home
Local
Other
कटघोरा : अविभाजित मध्यप्रदेश की सबसे पुरानी तहसील कटघोरा को अब जिला बनाना ही पड़ेगा, उपेक्षा बर्दाश्त नहीं कि जाएगी - ज्योतिनंद दुबे
कटघोरा : अविभाजित मध्यप्रदेश की सबसे पुरानी तहसील कटघोरा को अब जिला बनाना ही पड़ेगा, उपेक्षा बर्दाश्त नहीं कि जाएगी - ज्योतिनंद दुबे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment