Sunday, November 21, 2021

कोरबा : उपनिरीक्षक द्वारा दो वर्ष पुराने घटने में धमकी देकर पैसे की मांग की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने की त्वरित कार्यवाही

 

कोरबा (SR Sandesh News) : उत्तरा कुमार टण्डन के द्वारा प्रेस क्लब में मीडिया के माध्यम से आरोप  लगाया गया है कि थाना उरगा में पदस्थ उप निरीक्षक आर एल डहरिया के द्वारा करीब 2 वर्ष पुराने घटना में रिमांड पर भेजने की धमकी देकर 2 लाख रुपए की मांग कर प्रताड़ित किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त मामले की जानकारी होने पर तत्काल संज्ञान लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मामले से सम्बंधित सभी पहलुओं पर विस्तृत जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। जाँच में पाए गए तथ्यों के अनुसार अग्रिम कार्यवाही किया जाएगा। साथ ही उप निरीक्षक आर एल डहरिया को तत्काल प्रभाव से  रक्षित केंद्र कोरबा सम्बद्ध किया गया है।

No comments:

Post a Comment