पाली (SR Sandesh News) : भारतीय स्टेट बैंक शाखा पाली द्वारा शाखा में पेंशनर मीट आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ नागरिक दिनेश जायसवाल, बी एल साहू द्वारा सामुहिक सरस्वती वंदना एवं देशभक्ति गीत के द्वारा हुई।
शाखा प्रबंधक बी चंद्रशेखर, अधिकारी अशोक पाण्डेय एवं फील्ड अधिकारी मनोज प्रधान के द्वारा पेंशनरों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने का आश्वासन देते हुए बताया गया कि किसी भी पेशनर को भुगतान के लिए प्रत्येक माह के 1 से 5 तारीख तक एकल विण्डो का प्रावधान किया गया है ताकि भीडभाड़ से बचकर वयोवृद्ध पेशनर को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। बैंक और पेंशनरों के बीच रिश्ते को प्रगाढ़ करने का प्रयास किया गया है। बैंक द्वारा पेंशनरों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान किया गया, जिसमें पेंशनर लोन, पर्सनल लोन, कार लोन, सी डी एम द्वारा पैसा जमा करना, ए टी एम द्वारा पैसा निकालना, हेल्थ इंश्योरेंस, सीप म्युच्युअल फंड, जीवन प्रमाण पत्र, चाईल्ड म्युचुअल फंड के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया। शाखा प्रबंधक बी चंद्रशेखर ने कहा कि पेंशनर हमारे धरोहर हैं और इन्हें किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो इसके लिए स्टेट बैंक कृत संकल्पित होकर कार्य कर रहा है, उन्होंने कहा कि किसी भी पेंशनर को किसी भी प्रकार की बैंकिंग समस्या हो तो तत्काल उनसे संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम में वरिष्ठ पेशनर धनंजय सिंह ठाकुर एवं नीलकुमार सिंह को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित भी किया गया।
No comments:
Post a Comment