Monday, November 29, 2021
हरिद्वार : शांतिकुंज स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय व शांतिकुंज पहुँचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
हरिद्वार (SR Sandesh News) : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुख्यालय में स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर शांतिकुंज व देव संस्कृति विश्वविद्यालय में होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। दोपहर करीब एक बजे राष्ट्रपति हरिद्वार पहुंचे।तत्पश्चात उन्होंने देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की व विश्वविद्यालय परिसर में स्थित एशिया के प्रथम बाल्टिक सांस्कृतिक अध्ययन केंद्र का अवलोकन किया और प्रांगण में रुद्राक्ष का पौधा लगाया। इसके बाद वह गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुंचें। वहां युग ऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य और माता भगवती देवी शर्मा के कक्ष का दर्शन किया।
No comments:
Post a Comment