Monday, November 29, 2021
नई दिल्ली : राज्यसभा के 12 सदस्य इस सत्र के लिए निलंबित, छत्तीसगढ़ से फूलोदेवी नेताम और छाया वर्मा का नाम शामिल
नई दिल्ली (SR Sandesh News) : राज्यसभा में बीते 11 अगस्त को हुए हंगामे में कड़ी कार्यवाही करते हुए 12 सदस्यों को इस सत्र की कार्यवाही में भाग लेने से रोक दिया गया है। जिन बारह सदस्यों को राज्यसभा के इस सत्र से निलंबित कर दिया गया है उनमें एलामरम करीम, फूलो देवी नेताम, छाया वर्मा, रिपून बोरा, बिनॉय विश्वम, राजमनी पटेल, डोला सेन, शांता छेत्री, सैयद नासिर हुसैन, प्रियंका चतुर्वेदी, अनिल देसाई और अखिलेश प्रसाद सिंह शामिल हैं। दलीय आधार पर देखें तो सीपीआई से एक, सीपीएम से एक, कांग्रेस से छः, टीएमसी से दो और शिवसेना से दो सदस्य शामिल हैं। बीते 11 अगस्त को जबकि राज्यसभा की सत्र कार्यवाही का अंतिम दिन था तो बीमा संबंधी विधेयक को पारित करने के दौरान विपक्ष ने हंगामा किया था। हंगामा इस कदर था कि मार्शल का उपयोग किया गया था।विपक्ष के हंगामे के इस तरीक़े की कटु आलोचना हुई थी।
No comments:
Post a Comment