नई दिल्ली : कोविड-19 का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन दे सकता है वैक्सीन को चकमा, एम्स चीफ बोले- इसके 30 से ज्यादा म्यूटेशन मौजूद - SR Sandesh News

Breaking

SR Sandesh News

The most reliable and fastest news network.

Sunday, November 28, 2021

नई दिल्ली : कोविड-19 का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन दे सकता है वैक्सीन को चकमा, एम्स चीफ बोले- इसके 30 से ज्यादा म्यूटेशन मौजूद


 नई दिल्ली (SR Sandesh News) : ओमिक्रॉन कितना खतरनाक हो सकता है इसे लेकर AIIMS प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया ने चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने बताया है कि इस वैरिएंट के स्पाइक प्रोटीन एरिया में 30 से भी ज्यादा म्यूटेशन हो चुके हैं, जिसके चलते यह वैक्सीन काे भी चकमा दे सकता है। ऐसे में इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए कि वैरिएंट के खिलाफ वैक्सीन कितनी प्रभावी हैं।


केंद्र की राज्यों को दो टूक- हॉटस्पॉट्स की निगरानी बढ़ाएं, सख्ती से आइसोलेशन लागू करें

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि वे ओमिक्रॉन को लेकर सख्ती से क्वारैंटाइन और आइसोलेशन लागू करें। ओमिक्रॉन को वैरिएंट ऑफ कंसर्न बताते हुए उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करें और हॉटस्पॉट्स पर निगरानी बढ़ाएं। उन्होंने वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाने के बारे में भी निर्देश दिए हैं।

राजेश भूषण ने कहा कि इंटरनेशनल फ्लाइ‌ट्स के जरिए आने वाले यात्रियों की पिछली हवाई यात्राओं के बारे में जानकारी हासिल करने की एक प्रक्रिया है और इसे राज्यों के स्तर पर देखा जाना चाहिए। राज्यों को कोशिश करनी चाहिए कि पॉजिटिविटी रेट 5% से नीचे रहे।


एट रिस्क देशों से आने वाले पर्यटकों का दिल्ली एयरपोर्ट पर होगा RT-PCR टेस्ट

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के डर से दिल्ली एयरपोर्ट पर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। ओमिक्रॉन के तीन हॉटस्पॉट क्षेत्रों- दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और हॉन्गकॉन्ग- से आने वाले यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर RT-PCR टेस्ट कराना होगा और उसकी रिपोर्ट का इंतजार करना होगा। जिन पर्यटकों की रिपोर्ट निगेटिव आएगी सिर्फ उन्हें ही बाहर निकलने दिया जाएगा। कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट वाले पर्यटकों को कोविड सेंटर भेजा जाएगा। खतरे वाले उन्य देशों से आने पर्यटकों का सैंपल लिया जाएगा और उन्हें मोबाइल या ईमेल पर रिजल्ट भेजा जाएगा।


ओडिशा के सरकारी गर्ल्स हाई स्कूल में कोरोना ब्लास्ट, 25 छात्राएं पॉजिटिव

ओडिशा के मयूरभंज जिले के सरकारी गर्ल्स हाई स्कूल की 25 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. रूपवानू मिश्रा ने बताया कि कुछ स्टूडेंट्स में खांसी और सर्दी के लक्षण थे। हमने RAT (रैपिड एंटीजन टेस्ट) कराया। इस दौरान 25 छात्राएं संक्रमित मिलीं। उनकी हालत स्थिर है। इससे पहले, कर्नाटक के धारवाड़ मेडिकल कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी के बाद संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 306 हो गई है। यहां अब भी एक हजार से ज्यादा सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।

No comments:

Post a Comment