कटघोरा (SR Sandesh News) : पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में थाना कटघोरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रजकम्मा में थाना प्रभारी नवीन देवांगन द्वारा चलित थाना का आयोजन किया गया। जहाँ मौके पर जनपद सदस्य नीलेश यादव, सरपंच सत्यनारायण ध्रुव, उपसरपंच कृष्णा यादव, ग्राम के पंच, प्रबुद्ध नागरिक, महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहें। उपस्थित लोगों को ट्रैफिक नियमों के संबंध में जानकारी दिया गया, वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने, गाड़ी के कागजात रखने, शराब पीकर वाहन न चलाने के संबंध में समझाइश और हिदायत दिया गया। बाहरी गिरोह से सावधान रहने और बर्तन, जेवर चमकाने के बहाने ठगी करने वाले लोगो से सतर्क रहने तथा महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराध, विभिन्न प्रकार के सायबर अपराध आदि के संबंध में भी थाना प्रभारी कटघोरा नवीन देवांगन के द्वारा जानकारी दिया गया। ग्रामीणों द्वारा मवेशियों के द्वारा फसल नष्ट करने की शिकायत किया गया, जिस पर मवेशी पालको को चरवाहा रखने तथा रात्रि में पशुओं को घर में बांधने की हिदायत दी गई।
Wednesday, November 17, 2021
Home
Local
Other
कटघोरा : थाना प्रभारी द्वारा चलित थाने का किया गया आयोजन, रजकम्मावासियों को नियमों का पालन करने व सतर्क रहने हेतु दी गई समझाइश
कटघोरा : थाना प्रभारी द्वारा चलित थाने का किया गया आयोजन, रजकम्मावासियों को नियमों का पालन करने व सतर्क रहने हेतु दी गई समझाइश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment