रायपुर : केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास - SR Sandesh News

Breaking

SR Sandesh News

The most reliable and fastest news network.

Tuesday, October 5, 2021

रायपुर : केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास

रायपुर (SR Sandesh News) : केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगी। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक केन्द्रीय मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण आज सुबह 11ः50 बजे दिल्ली से स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर पहुंचेंगी। विमानतल में पार्टी पदाधिकारियों द्वारा स्वागत के उपरांत युवा मोर्चा द्वारा आयोजित बाईक रैली के माध्यम से भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचेंगी। प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर आगमन के बाद दोपहर 12:50 बजे पत्रकारों को संबोधित करेंगी। वहां से 01:45 बजे भाटागांव उप स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल होंगी। 03:05 बजे तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव में जल संरक्षण एक पहल कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। उसके उपरांत 03:20 बजे टाऊन हाॅल में आयोजित रक्तदान शिविर कार्यक्रम का अवलोकन करेंगी। केन्द्रीय मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण होटल बेबीलाॅन में 04:00 बजे आयोजित गोष्ठी में शामिल होने के उपरांत भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह से उनके निवास में मुलाकात कर दिल्ली के लिए रवाना होंगी।

No comments:

Post a Comment