पसान (SR Sandesh News) : प्रदेश के 5 वर्षो से कम आयु के बच्चों में पोषड़ स्तर के आकलन हेतु समुदाय की सहभागिता सुनश्चित करने हेतु वजन त्यौहार का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। महिला एवं बाक विकास विभाग संचालनालय रायपुर के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 में 7 जुलाई से 16 जुलाई तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किया जाना है। निर्देश के परिपालन में कलेक्टर महोदया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास कोरबा, पोड़ी-उपरोड़ा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के मार्गदर्शक में पसान परियोजना के अंतर्गत 208 आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय पसान में आयोजित किया गया। वजन त्यौहार के प्रथम दिवस में आंगनबाड़ी केंद्र पसान में जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा उपाध्यक्ष श्रीमति रामप्यारी जाखड़, पूर्व जनपद सदस्य, प्रकाश चंद्र जाखड़, उप सरपंच श्रीमती हीरा देवी पाण्डेय, श्रीमती सरोज अग्रवाल कारी सेक्टर में जनपद सदस्य श्रीमती पूजा मरावी, सरपंच श्रीमती रोहिणी मरावी, पुटीपखना सेक्टर में जनपद सदस्य श्रीमती गीता मारको पिपरिया में सरपंच छोटेलाल अतिथि के रूप में उपस्थित होकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए वजन त्यौहार के सफल आयोजन हेतु उन्हें बधाई दी। वजन त्यौहार कार्यक्रम के अवसर पर परियोजना पसान अधिकारी श्रीमती निशा कंवर के द्वारा परियोजना सभी 208 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इसी तरह निरंतर 16 जुलाई तक त्यौहार के कार्यक्रम संपादित करने का निर्देश दिया गया।
Friday, July 9, 2021
पसान : 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में पोषण स्तर आकलन हेतु वजन त्यौहार की शुरुआत, 208 आंगनबाड़ी केंद्रों में मनाया जाएगा वजन त्यौहार
पसान (SR Sandesh News) : प्रदेश के 5 वर्षो से कम आयु के बच्चों में पोषड़ स्तर के आकलन हेतु समुदाय की सहभागिता सुनश्चित करने हेतु वजन त्यौहार का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। महिला एवं बाक विकास विभाग संचालनालय रायपुर के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 में 7 जुलाई से 16 जुलाई तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किया जाना है। निर्देश के परिपालन में कलेक्टर महोदया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास कोरबा, पोड़ी-उपरोड़ा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के मार्गदर्शक में पसान परियोजना के अंतर्गत 208 आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय पसान में आयोजित किया गया। वजन त्यौहार के प्रथम दिवस में आंगनबाड़ी केंद्र पसान में जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा उपाध्यक्ष श्रीमति रामप्यारी जाखड़, पूर्व जनपद सदस्य, प्रकाश चंद्र जाखड़, उप सरपंच श्रीमती हीरा देवी पाण्डेय, श्रीमती सरोज अग्रवाल कारी सेक्टर में जनपद सदस्य श्रीमती पूजा मरावी, सरपंच श्रीमती रोहिणी मरावी, पुटीपखना सेक्टर में जनपद सदस्य श्रीमती गीता मारको पिपरिया में सरपंच छोटेलाल अतिथि के रूप में उपस्थित होकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए वजन त्यौहार के सफल आयोजन हेतु उन्हें बधाई दी। वजन त्यौहार कार्यक्रम के अवसर पर परियोजना पसान अधिकारी श्रीमती निशा कंवर के द्वारा परियोजना सभी 208 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इसी तरह निरंतर 16 जुलाई तक त्यौहार के कार्यक्रम संपादित करने का निर्देश दिया गया।
No comments:
Post a Comment