कोरबा : जिला युवा कांग्रेस की मासिक समीक्षा बैठक पंचवटी गृह में हुआ आयोजित, 57 पदाधिकारियों पर गिरी नोटिस की गाज - SR Sandesh News

Breaking

SR Sandesh News

The most reliable and fastest news network.

Friday, July 9, 2021

कोरबा : जिला युवा कांग्रेस की मासिक समीक्षा बैठक पंचवटी गृह में हुआ आयोजित, 57 पदाधिकारियों पर गिरी नोटिस की गाज


 कोरबा (SR Sandesh News) : जिला युवा कांग्रेस की मासिक समीक्षा बैठक आज पंचवटी गृह में आयोजित की गई जिसमे नवनियुक्त अतिथि संभाग प्रभारी सजमन बाग, जिला प्रभारी राजेश स्वामी, सहप्रभारी आश मोहम्मद, सह प्रभारी धर्मेंद्र सिंह क़े प्रथम नगर आगमन पर युवा कांग्रेसियों द्वारा गर्मजोशी क़े साथ स्वागत किया गया। इसके बाद समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथिगण एवं जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया की विशेष उपस्थिति में बैठक की शुरुआत की गई। संभाग प्रभारी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जिला में संगठन विस्तार हेतु 1 बूथ 11 यूथ का गठन किया जाना है और 2023 में पुनः कांग्रेस की सरकार बने ऐसा कार्य करने का निर्देश दिया। जिला प्रभारी राजेश स्वामी ने भी संबोधित करते हुए कहा की मिशन 2023 क़े लिए कार्यकर्त्ता एवं पदाधिकारी अभी से ही बूथ स्तर में काम शुरू कर दें और ग्रामीण पंचायतों में भी युवाओं को नियुक्ति प्रदान की जाएगी। सह प्रभारी आश मोहम्मद ने भी स्पष्ट रूप से कहा कि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी पूरी ऊर्जा क़े साथ अभी से अपने काम में लग जाएं और जिला एवं विधानसभाओं में युवाओ की नियुक्तियों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। सह प्रभारी धर्मेंद सिंह ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया ने कहा कि जिन विधानसभाओं में पदाधिकारियों कि कमी है उनको नए सिरे से प्रारंभ किया जाएगा और संगठन क़े विस्तार हेतु हर संभव कार्य किए जाएंगे जिसके लिए प्रभारियों का सहयोग आवश्यक है। आज की बैठक में बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा महंगाई को लेकर सभी विधानसभा एवं ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम की रणनीति बनाई गई। साथ ही बैठक में अनुपस्थित 57 लोगों पर नोटिस की गाज गिरी। यह कठोर निर्णय संभाग प्रभारी व जिला प्रभारियों क़े द्वारा जिलाध्यक्ष व पदाधिकारियों क़े बीच लिया गया, उनका कहना था कि चुनाव समय में किसी कि भी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष शहजाद आलम, मधुसूदन दास, कृष्णपाल सिंह, सत्यप्रकाश मिश्रा, शिवम गुप्ता, रूबी तिवारी, महासचिव आबिद अख्तर, आशीष गुप्ता, विवेक श्रीवास, सिमरन गार्डिया, सचिव भुवनेश्वर दुबे, उमा मानिकपुरी, कटघोरा अध्यक्ष बालेन्द्र सिंह, पाली-तानाखार अध्यक्ष रवि कश्यप, रामपुर अध्यक्ष धर्मराज अग्रवाल, कोरबा अध्यक्ष बृजभूषण प्रसाद, करतला ब्लॉक अध्यक्ष राघव साहू, बरपाली ब्लॉक अध्यक्ष निरंजन श्रीवास, बाक़ीमोंगरा ब्लॉक अध्यक्ष हरिहर दास, दीपका अध्यक्ष नोभीत साहू, कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष मोनू कुरेसी, रोमी राजवाड़े, राकेश पंकज, अमित सिंह, अरुण, प्रमोद मानिकपुरी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment