कोरबा (SR Sandesh News) : बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी के द्वारा जिला कोरबा में आकस्मिक दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ थाना कोतवाली एवं बालको पहुँचकर थाने के कार्यों की समीक्षा की। वे थानों के रिकॉर्ड, रंग रोगन को देखकर काफी प्रभावित हुए तथा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक विवेक शर्मा और निरीक्षक राकेश मिश्रा के कार्यो की सराहना। थाना बालको में थाना भवन का जीर्णोद्धार एवं उन्नयन, अभिनंदन कक्ष निर्माण, धूम्रपान मुक्त परिसर एवं थाना जलपान गृह निर्माण, रक्तदान शिविर आयोजन, CCTV कैमेरा का सेंट्रलाइज्ड कमांड सेंटर ग्लास हाउस, नवीन पुलिस सहायता केंद्र, साफ सुथरा थाना भवन आदि कार्यों हेतु अनुविभागीय अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे एवं थाना प्रभारी राकेश मिश्रा की प्रशंसा की, वही बेहतर टर्न आउट हेतु 8 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके द्वारा इनाम देने हेतु घोषित किया गया।थाना कोतवाली एवं बालको के निरीक्षण के पश्चात जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुँचकर सभी थाना प्रभारियों और राजपत्रित अधिकारियों के साथ विशेष बैठक लिया गया एवं उनके द्वारा बैठक के दौरान थाना प्रभारियों की मीटिंग में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान थानों में लंबित मर्ग, अपराध, शिकायत का निराकरण तत्काल करने व थाने के प्रत्येक गंभीर मामलों की जानकारी थाना प्रभारी को रखने का निर्देश दिया गया। थाने के प्रभारियों को रोज सभी कार्यो की समीक्षा करने और थानों में पदस्थ अधिकारी, कर्मचारियों में सदैव टीम भावना और समन्वय के साथ कार्य करते हुए सर्वोत्तम ढंग से अपने दायित्वों को निभाने हेतु प्रोत्साहित किया।साथ ही थानों में पदस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों की समस्या को सुनने एवं उनके शीघ्र निराकरण किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया गया। थानों में किसी भी प्रकरण को लंबित नहीं रखने और किसी भी मर्ग में जप्त विसरा को पेंडिंग न रखने और परीक्षण उपरांत नस्टीकरण करने का निर्देश उनके द्वारा दिया गया।सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को जनता का विश्वास जीतने और पुलिस की छवि बेहतर बनाने फ्रेंडली पुलिसिंग की तर्ज पर जनता से बेहतर संवाद स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया गया। जिले में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, ऑनलाइन और सायबर ठगी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाही के निर्देश दिए और आम जनता ठगी का शिकार न हो इसके लिए व्यापक पैमाने पर जनता के साथ मिलकर जन जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया गया। महिलाओं, बच्चों, दिव्यांगों और वरिष्ठजनों पर घटित अपराधों पर विशेष संवेदनशीलता रखते हुए संवेदनशील पुलिस के रूप में तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया एवं जिले के थानों में लंबे अरसे से रखे रिकॉर्ड को नष्ट करने हेतु उनके द्वारा हिदायत दिया गया।
Sunday, July 11, 2021
Home
Local
Other
कोरबा : आईजी डांगी द्वारा कोरबा जिले के विभिन्न थानों का आकस्मिक निरीक्षक, बेहतर टर्न आउट हेतु कई अधिकारियों और कर्मचारियों का किया सम्मान हेतु चयन
कोरबा : आईजी डांगी द्वारा कोरबा जिले के विभिन्न थानों का आकस्मिक निरीक्षक, बेहतर टर्न आउट हेतु कई अधिकारियों और कर्मचारियों का किया सम्मान हेतु चयन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment