पाली : रक्तदान शिविर का आयोजन, श्रमजीवी पत्रकार संघ ने आयोजनकर्ताओं का किया सम्मान - SR Sandesh News

Breaking

SR Sandesh News

The most reliable and fastest news network.

Sunday, November 29, 2020

पाली : रक्तदान शिविर का आयोजन, श्रमजीवी पत्रकार संघ ने आयोजनकर्ताओं का किया सम्मान

पाली (SR Sandesh News) : आर्ट ऑफ लिविंग परिवार पाली, गुरु सिंह सभा पाली एवं जज्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन पाली स्थित गुरुद्वारा भवन में किया गया जिसमें सर्वप्रथम भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय भावनानी एवं छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ पाली के अध्यक्ष रितेश जसवाल ने रक्तदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

रक्तदान कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से निरंतर शाम 5:00 बजे तक चला। रक्तदान कार्यक्रम में 90 लोगों का पंजीयन हुआ जिसमें लगभग 60 लोगों ने सफल रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले लोगों को प्रशंसा पत्र एवं शिवम मेडिकल स्टोर बिलासपुर की ओर से कोरोना किट प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के अंतिम में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ पाली के अध्यक्ष रितेश जायसवाल एवं उपाध्यक्ष विभूति कश्यप ने आर्ट ऑफ लिविंग परिवार पाली, गुरु सिंह सभा पाली, एकता ब्लड बैंक एवं जज्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के प्रमुखों को शील्ड देकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम में आर्ट आफ लिविंग परिवार पाली के संतोष भावनानी, विशाल मोटवानी एवं सुभ्रत शर्मा का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment