रायपुर (SR Sandesh News) : छत्तीसगढ़ जनजाति गौरव समाज की बैठक वर्चुअल माध्यम से सम्पन्न हुआ जिसमें प्रांतीय पदाधिकारियों और संभाग अध्यक्षों की घोषणा की गई, कोरबा जिले से छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के पूर्व सदस्य रघुराज सिंह उइके को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई। छत्तीसगढ़ जनजाति गौरव समाज के संरक्षक नंदकुमार साय, रामविचार नेताम, देवलाल दुग्गा, केदार कश्यप, रिषेश्वर महाराज, राजाराम तोडम अध्यक्ष एम. डी. ठाकुर उपाध्यक्ष मोहन सिंह टेकाम, बंशीधर उरांव, चैतराम अटामि, विदेशी राम ध्रुव, यज्ञराम सिदार महासचिव विकास मरकाम सचिव डॉ. गंभीर सिंह, रामलखन पैंकरा, रामजी ठाकुर, रघुराज सिंह उइके, गोपाल नाग कोषाध्यक्ष आर. एन. साय प्रवक्ता डॉ. देवेंद्र माहला, इंदर भगत, परमानंद तेता, सोशल मीडिया प्रभारी रामप्रसाद मौर्य संभागीय अध्यक्ष सरगुजा परमेश्वर सिंह संभागीय अध्यक्ष बिलासपुर देवेंद्र प्रताप सिंह संभागीय अध्यक्ष रायपुर बुद्धेश्वर ध्रुव संभागीय अध्यक्ष बस्तर भोजराज नाग संभागीय अध्यक्ष दुर्ग टेकराम भंडारी जनजाति गौरव महिला समाज की अध्यक्ष श्रीमती गीतांजलि परमानंद तेता महासचिव श्रीमती पिंकी शिवराज शाह जनजाति गौरव युवा समाज के अध्यक्ष भूपेंद्र नाग महासचिव रवि भगत जनजाति गौरव कर्मचारी समाज के अध्यक्ष उत्तर सिंह सिदार महासचिव लखेश्वर कुदराम को बनाया गया।
Monday, September 28, 2020
Home
Other
रायपुर : वर्चुअल बैठक के माध्यम से छत्तीसगढ़ जनजाति गौरव समाज के प्रांतीय पदाधिकारियों की हुई घोषणा, कोरबा जिले से रघुराज बने प्रदेश सचिव
रायपुर : वर्चुअल बैठक के माध्यम से छत्तीसगढ़ जनजाति गौरव समाज के प्रांतीय पदाधिकारियों की हुई घोषणा, कोरबा जिले से रघुराज बने प्रदेश सचिव
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment