पाली (SR Sandesh News) : छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच के प्रदेश अध्यक्ष इंजी. लक्ष्मी कुमार गहवई के अनुशंसा से छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच (युवा प्रकोष्ठ) के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र कौशिक के द्वारा छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच (युवा प्रकोष्ठ) बिलासपुर संभाग के संभागीय पदाधिकारियों की सूची जारी की गई। जिसमें रवि कश्यप को संभागीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। रवि के नियुक्ति से समर्थकों में हर्ष व्याप्त है।
No comments:
Post a Comment