Tuesday, November 1, 2022

पाली : पुलिस द्वारा देर रात बुड़बुड़ खदान में कोयला चोरी करते पकड़ा गया दो ट्रैक्टर

पाली (SR Sandesh News) : पाली ब्लॉक के बुड़बुड़ स्थित कोयला खदान में कोयले की चोरी पुनः शुरू हो गई है। रात के अंधेरे में कोयला चोरी करते हुए पाली पुलिस द्वारा दो ट्रेक्टर पकड़ा गया है। जिसमें एक ट्रेक्टर सोनालिका जिसका वाहन क्रमांक स्पष्ट नहीं है और दूसरा ट्रेक्टर जॉन डियर जिसका वाहन क्रमांक CG12AT5498 है। फिलहाल पाली पुलिस द्वारा दोनों ट्रैक्टरों को चोरी किए गए कोयला सहित जप्त कर पाली थाना लाया गया है।

No comments:

Post a Comment