कोरबा (SR Sandesh News) : छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच के प्रदेशाध्यक्ष इंजी. लक्ष्मी गहवई के अनुमोदन से छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच (युवा प्रकोष्ठ) के प्रदेशाध्यक्ष सत्येंद्र कौशिक द्वारा छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच (युवा प्रकोष्ठ) की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। कार्यकारिणी में कोरबा जिले से चार लोग को स्थान मिला है। जिसमें पाली से सत्यनारायण कश्यप को प्रदेश सचिव, विभूति कश्यप, नवीन कौशिक और रेवती कश्यप को प्रदेश प्रचार सचिव की जिम्मेदारी मिली है।
छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच (युवा प्रकोष्ठ) की नवीन प्रदेश कार्यकारणी की सूची निम्नानुसार है :
No comments:
Post a Comment