Saturday, October 22, 2022

बिलासपुर : सरदार पटेल की जयंती पर सरदार पटेल जयंती पखवाड़ा का किया जा रहा आयोजन, समापन समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री बघेल, नेता प्रतिपक्ष चंदेल सहित कई दिग्गज

बिलासपुर (SR Sandesh News) : छत्तीसगढ़ कूर्मि-क्षत्रिय चेतना मंच द्वारा वर्ष 1993 से अनवरत भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती मनाया जाता रहा है। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पटेल जयंती पखवाड़ा का आयोजन 22 अक्टूबर से प्रारम्भ हो चुका है जिसका समापन समारोह 6 नवंबर को बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल सभागृह, कृषि महाविद्यालय बिलासपुर में आयोजित किया गया है। पटेल जयंती पखवाड़ा कार्यक्रम के समापन के साथ-साथ वर्ष 2022 से 2025 के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण, विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान, विशिष्ट प्रतिभा सम्मान तथा कूर्मि सामाजिक वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र (सामाजिक अधिवेशन, शपथ ग्रहण, विचार प्रवाह तथा संगठन का प्रतिवेदन) में मुख्य अभ्यागत छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, अध्यक्षता दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज के प्रदेशाध्यक्ष विजय बघेल एवं विशिष्ट अभ्यागत अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मन्नू लाल परगनिया, छत्तीसगढ़ कूर्मि-क्षत्रिय चेतना मंच बिलासपुर के संरक्षक मनोहर चंदेल, अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा (महिला प्रकोष्ठ) की अध्यक्षा लताऋषि चंद्राकर, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के महाधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा, स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई के कुलपति मुकेश वर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा डॉ. किरणमयी नायक, पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक ममता चंद्राकर, वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एल. सी. मढ़रिया, जिला पंचायत मुंगेली की अध्यक्षा लेखनी सोनू चंद्राकर एवं युवा कूर्मि-मित्र मंडल भिलाई के अध्यक्ष राजेश वर्मा शामिल होंगे।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र (विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान, विशिष्ट प्रतिभा सम्मान तथा चेतना मंच की कार्ययोजना) में मुख्य अभ्यागत छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अध्यक्षता छत्तीसगढ़ कूर्मि-क्षत्रिय चेतना मंच के प्रदेशाध्यक्ष इंजी. लक्ष्मी कुमार गहवई, स्वागताध्यक्ष अपैक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, अति विशिष्ट अभ्यागत बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के विधायक धरमलाल कौशिक एवं विशिष्ट अभ्यागत राष्ट्रवादी कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष नोबेल वर्मा, सियाराम कौशिक, जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक केशव चंद्रा, छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज के प्रदेश महासचिव एवं बैस समाज के प्रदेशाध्यक्ष पुरन सिंह बैस एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर के अध्यक्ष प्रमोद नायक शामिल होंगे।

No comments:

Post a Comment