Tuesday, May 17, 2022

कोरबा : पुलिस द्वारा अवैध कोयले पर कार्यवाही, 25 टन कोयले से भरे वाहन सहित चालक गिरफ्तार


कोरबा (SR Sandesh News) : पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के निर्देशानुसार अवैध रूप से कोयला उत्खनन कर चोरी करने वालों पर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। इसी कड़ी में हरदीबाजार पुलिस ने 25 टन अवैध कोयले से भरे एक कत्थे रंग के सफेल रंग हॉर्स (मुंडी) वाले ट्रेलर (सीजी 12 एस 6288) को जप्त कर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि एक ट्रेलर गेवरा खदान से कोयला चोरी कर भिलाईबाज़ार से रलिया की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ग्राम रलिया के लिए निकल पड़ी और घेराबंदी कर अवैध कोयले से भरे वाहन को जप्त कर वाहन चालक (नाम - कुशल विश्वकर्मा, पिता - रामकुमार विश्वकर्मा, उम्र - 37 वर्ष, पता - पाली रोड झाबर) को धारा सदर 41 (1-4) जा.फौ./ 379 भादवि के तहत ईष्तगाषा क्रमांक 00/2022 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अभय सिंह बैस, सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप यादव, आरक्षक संजय चंद्रा, गौतम पटेल, गौकरण श्याम और टिपेन्द्र तंवर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment