कुसमुंडा : मारपीट गाली-गलौज कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, आरोपी को 2 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर - SR Sandesh News

Breaking

SR Sandesh News

The most reliable and fastest news network.

Thursday, December 30, 2021

कुसमुंडा : मारपीट गाली-गलौज कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, आरोपी को 2 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

कुसमुंडा (SR Sandesh News) : मोहम्मद जावेद नामक व्यक्ति के शिकायत पर उपरोक्त मामले की रिपोर्ट कुसमुंडा थाना में दर्ज की गई। शिकायतकर्ता ने बतलाया कि वह दिनाँक 24/12/2021 को सेकण्ड शिफ्ट में कुसमुंडा खदान में डम्फर ऑपरेट कर रहा था और वह लगभग सुबह 04:00 बजे डम्फर लोड कर 29 नंबर डंप के पास कोयला डंपिंग करने पहुँचा। तत्पश्चात अपराधी बंशीलाल गोस्वामी के द्वारा शिकायतकर्ता के डम्फर पर गुलेल चलाया गया। शिकायतकर्ता द्वारा गुलेल चलाने से मना किया गया और अपने डम्फर को खाली करने के लिए रोका गया। उतने में अपराधी डम्फर के ऊपर चढ़कर शिकायतकर्ता को गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगा और मारपीट करने लगा। जिससे शिकायतकर्ता के कान और गले के आसपास चोंट आई है। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार थाना कुसमुंडा में अपराध क्रमांक 593/2021 धारा 186, 353, 332, 294, 506 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कोरबा जिले से पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु टीम गठित कर निर्देशित किया गया। विवेचना के दौरान आरोपी बंशीलाल गोस्वामी, पिता - घुरउराम गोस्वामी, उम्र - 31 वर्ष, साकिन 2 नंबर बांकीमोंगरा, थाना बांकीमोंगरा, जिला - कोरबा (छ.ग.) को इमली छापर कुसमुंडा से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। अपराधी द्वारा अपराध घटित करना कबूल किया गया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में कुसमुंडा थाना प्रभारी लीलाधर राठौर, प्रधान आरक्षक ईश्वरी लहरे, आरक्षक विशाल वर्मा, पुष्पेंद्र पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।

No comments:

Post a Comment