Wednesday, December 1, 2021
कोरबा : पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के आने के बाद अपराधियों पर लग रहा लगाम, लोगों का पुलिस पर बढ़ रहा विश्वास
कोरबा (SR Sandesh News) : कोरबा जिले के पुलिस अधीक्षक बनकर जबसे भोजराम पटेल आए है तबसे जिले में अपराधियों पर लगाम लग गया हैं। लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ने लगा हैं। लोग अब पुलिस के पास जाने से हिचकिचा नहीं रहे हैं बल्कि पुलिस के पास अपनी शिकायतों को लेकर पहुचने लगे हैं। पुलिस अधीक्षक के नए पुलिसिंग के तेवर से बड़े अपराधी या तो कहीं छुप गए है या उन्होंने अपराध करना छोड़ दिया है। पुलिस अधीक्षक के सोशल पुलिसिंग की जिले में तारीफ हो रहीं हैं। उनके मिलनसार प्रवित्ति के कारण ही फरियादी उनसे मिलने में झिझक नहीं रहे हैं। सुनने में तो यह आया है कि पुलिस अधीक्षक ने अपने जिले के समस्त थानों में साफ-साफ निर्देश दिया है कि जितने भी फरार, वारंटी या निगरानीसुधा बदमाश है उनके ऊपर तत्काल कड़ी कार्यवाही किया जाए।
No comments:
Post a Comment