मोटरसाइकिल चोरी करने वाला गिरोह पर जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही, 4 चोरों सहित चोरी के 4 मोटर साइकिल जब्त - SR Sandesh News

Breaking

SR Sandesh News

The most reliable and fastest news network.

Wednesday, December 1, 2021

मोटरसाइकिल चोरी करने वाला गिरोह पर जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही, 4 चोरों सहित चोरी के 4 मोटर साइकिल जब्त


हिमांशु पाण्डेय

जिले में हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर लगातार ध्यान रखते हुए जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही थाना पेंड्रा पुलिस द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल  के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरेला अशोक वाडेगांवकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी को मिली मुखबिर सूचना कि कोरबा क्षेत्र के कुछ लड़के नया बस स्टैंड पेंड्रा एवं अग्रसेन भवन पेंड्रा के पास आए हैं तथा चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे हैं पर उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ कर थाना लाकर गहन पूछताछ किया गया । उनसे  4 नग मोटरसाइकिल मिलने पर मोटरसाइकिल के संबंध में संबंध में नोटिस देने पर उक्त मोटरसाइकिल के किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं होने तथा अलग-अलग क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार करने पर 1:- भजन सिंह मरकाम उर्फ पुलिस 36 वर्ष साकिन पंडरीपानी 2:- रामकिशन वाकरे उम्र 30 वर्ष साकिन चंद्ररोटी थाना पसान 3:-  राममदन पनिका उम्र 39 वर्ष साकिन पंडरीपानी थाना पसान 4:-  शुक्रवार सिंह उम्र 38 वर्ष साकिन सकोला चौकी कोटमी कला से प्रथक प्रथक चार मोटरसाइकिल मिलने पर तथा उनके द्वारा वेद प्रकाश साहू उर्फ़ रवि साहू के साथ मिलकर वाहन चोरी करना बेचना का काम करते आना स्वीकार किया जिन्हें विधिवत कार्रवाई करते हुए थाना पेंड्रा द्वारा 41(1+4) जा. फौ.379 भा द वि के तहत पुलिस रिमांड पर भेजा गया प्रकरण में फरार आरोपी रवि साहू और वेद प्रकाश साहू की तलाश जारी

No comments:

Post a Comment