Sunday, November 28, 2021

पाली : थाना के नए प्रभारी विवेक शर्मा ने किया पदभार ग्रहण


 पाली (SR Sandesh News) : हाल ही में पाली थाना के प्रभारी निरीक्षक पौरुष पुर्रे का तबादला दर्री कर दिया गया है और रक्षित केंद्र कोरबा से निरीक्षक विवेक शर्मा का तबादला कर पाली थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया है। आज पाली थाना आकर नए थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा ने पदभार ग्रहण किया हैं।

No comments:

Post a Comment