रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने पेट्रोल में एक प्रतिशत और डीजल में दो प्रतिशत वैट कम करने का किया ऐलान - SR Sandesh News

Breaking

SR Sandesh News

The most reliable and fastest news network.

Monday, November 22, 2021

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने पेट्रोल में एक प्रतिशत और डीजल में दो प्रतिशत वैट कम करने का किया ऐलान


 रायपुर (SR Sandesh News) :
छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार को जनता को पेट्रोल-डीजल को लेकर खुशखबरी दी है। राज्य की जनता को राहत देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को कम करने का ऐलान किया है। डीजल पर छत्तीसगढ़ सरकार ने दो प्रतिशत और पेट्रोल पर एक प्रतिशत की कटौती की है। यह जानकारी छत्तीसगढ़ सीएमओ ने ट्वीट करके दी। पेट्रोल-डीजल पर वैट में कटौती के बाद भूपेश बघेल सरकार को तकरीबन हजार करोड़ रुपये का नुकसान होगा। वैट में कटौती की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ सीएमओ ने ट्वीट किया, ''मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता को बड़ी राहत देते हुए कैबिनेट में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय। पेट्रोल-डीजल के दाम में की गई बड़ी कटौती। डीजल में वैट पर 2 फीसदी की कमी। इसके अलावा, पेट्रोल में वैट पर एक फीसदी की कमी की गई। राज्य सरकार लगभग एक हजार करोड़ रुपये का घाटा वहन करेगी।'' दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों को कम करने के लिए एक्साइज ड्यूटी में पांच रुपये और दस रुपये की कटौती का ऐलान किया था। उसके बाद से अब तक पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। केंद्र के फैसले के बाद एनडीए शासित राज्य सरकारों ने भी तेल के दामों में कटौती की थी। इसके बाद सवाल खड़े होने लगे थे कि आखिर कांग्रेसशासित राज्य सरकारें पेट्रोल-डीजल पर वैट कब कम करेंगी? बाद में पंजाब, राजस्थान सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट में कटौती कर दी थी।


No comments:

Post a Comment