Wednesday, November 24, 2021
रायपुर : नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा, 27 नवम्बर से नामांकन, तत्काल प्रभाव से आचार संहिता हुई लागू
रायपुर (SR Sandesh News) : राज्य निर्वाचन आयुक्त ने आज नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। राज्य निर्वाचन आयोग के तारीख के ऐलान के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई हैं। बता दें कि 15 नगरीय निकायों के चुनाव में 6 नगर पंचायत, 5 नगर पालिका परिषद और 4 नगर निगम शामिल हैं। वहीं 27 नवम्बर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग प्रेमनगर, मारो, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़ और भोपालपटनम नगर पंचायतों, जबकि बैकुंठपुर, शिवपुर चर्चा, सारंगढ, जामुल और खैरागढ़ नगर पालिका परिषद में और चार नगर निगम जिनमें बीरगांव, भिलाई, भिलाई-चरोदा और रिसाली शामिल हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि निकाय चुनाव के लिए एक हजार मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। वहीं नोटा का प्रावधान भी लागू रहेगा। उपचुनाव के लिए 37 केंद्र बनाए जाएंगे। टोटल 17 वार्ड में यह उपचुनाव होगा। चार निगम, पांच नगर पालिका, छह नगर पंचायत में चुनाव होंगे। बता दें बैलेट पेपर से चुनाव होंगे। 6 दिसम्बर तक नाम वापस ले सकते है। 20 दिसम्बर को मतदान सुबह 8 से शाम 5 बजे तक रहेगा। 23 दिसम्बर को मतगणना की जाएगी। वहीं तत्काल प्रभाव से आचार सहिता लागू कर दी गई है।
No comments:
Post a Comment