कोरबा (SR Sandesh News) : जब से ज़िले में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल पुलिस कप्तान बनकर आए है तब से अवैध कारोबारियों और चोरों के खाने के लाले पड़े हुए है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा लगातार कबाड़ चोरों, डीज़ल चोरों और कोयला चोरों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। अभी कुछ दिन पूर्व ही पुलिस अधीक्षक ने डीज़ल माफिया साजिद खान का नाम गुंडा बदमाश के लिस्ट में डाल दिया है और कई आपराधिक मामलों की खोजबीन जारी है। साजिद खान ने पुलिस अधीक्षक की छवि ख़राब करने के लिए जानबूझकर एक सोची समझी साज़िश के तहत अपने ही एक गुर्गे सुमित चौधरी को खुद ही चोट लगा कर जबरन ही शहर का माहौल ख़राब करने और पुलिस अधीक्षक की बेदाग़ छवि को ख़राब करने की कोशिश की जा रही है। कहीं ना कहीं डीज़ल का कारोबार बंद होने की चिड़ के कारण ही यह सब स्तिथि निर्मित हो रही है।
Monday, November 29, 2021
Home
Breaking News
Crime
Local
Other
कोरबा : डीजल चोरों द्वारा किया जा रहा पुलिस अधीक्षक की छवि खराब करने की कोशिश
कोरबा : डीजल चोरों द्वारा किया जा रहा पुलिस अधीक्षक की छवि खराब करने की कोशिश
कोरबा (SR Sandesh News) : जब से ज़िले में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल पुलिस कप्तान बनकर आए है तब से अवैध कारोबारियों और चोरों के खाने के लाले पड़े हुए है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा लगातार कबाड़ चोरों, डीज़ल चोरों और कोयला चोरों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। अभी कुछ दिन पूर्व ही पुलिस अधीक्षक ने डीज़ल माफिया साजिद खान का नाम गुंडा बदमाश के लिस्ट में डाल दिया है और कई आपराधिक मामलों की खोजबीन जारी है। साजिद खान ने पुलिस अधीक्षक की छवि ख़राब करने के लिए जानबूझकर एक सोची समझी साज़िश के तहत अपने ही एक गुर्गे सुमित चौधरी को खुद ही चोट लगा कर जबरन ही शहर का माहौल ख़राब करने और पुलिस अधीक्षक की बेदाग़ छवि को ख़राब करने की कोशिश की जा रही है। कहीं ना कहीं डीज़ल का कारोबार बंद होने की चिड़ के कारण ही यह सब स्तिथि निर्मित हो रही है।
Tags
# Breaking News
# Crime
# Local
# Other
By SR Sandesh News
Other
Tags
Breaking News,
Crime,
Local,
Other
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment