गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही (SR Sandesh News) : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखण्ड राष्ट्र धर्म संस्थान द्वारा संचालित स्वामी परमानंद संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर परम शांति धाम गोरखपुर में दिनांक 15 से 19 नवंबर 2021 तक विविध कार्यक्रम अखण्ड कीर्तन, वार्षिक उत्सव, विद्यालय छात्र छात्राओं का सांस्कृतिक उत्सव, राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता विजया उरमलिया एवं स्वामी परमानंद का प्रतिदिन प्रवचन एवं सत्संग, स्वामी जी का सन्यास दीक्षा उत्सव, संत सम्मान, व भंडारा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही 16 नवंबर 2021 को कोविड-19 संक्रमण काल वर्ष 2021 क़े चुनौतीपूर्ण कठिन समय में अपने जीवन की परवाह किए बिना पीड़ित मानवों की सेवा व सुरक्षा के लिए जिस साहस, धैर्य, आत्मबल और कर्मनिष्ठा का परिचय देते हुए कार्य किए वह अतुलनीय, प्रशंसनीय, उल्लेखनीय व प्रेरणादायक है। ओम अखंड राष्ट्र धर्म संस्थान के द्वारा कोरोना कर्मयोगी/कर्मयोगिनियों सम्मान समारोह में जिले के करीबन 350 लोगों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति डॉ. अरुण दिवाकर नाथ बाजपेई एवं विशिष्ट अतिथि मरवाही विधायक डॉ. के के ध्रुव, नगर पंचायत गौरेला की अध्यक्ष श्रीमती गंगोत्री राठौर, नगर पंचायत पेण्ड्रा अध्यक्ष राकेश जालान के आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव मथुरा सोनी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में किया। समस्त आगंतुक अतिथियों का संस्था के कोषाध्यक्ष संदीप जयसवाल, प्राचार्य सुश्री महंगी पैकरा, विद्यालय सचिव महेश शिवदासानी, विद्यालय अध्यक्ष प्रकाश नामदेव के द्वारा श्रीफल, साल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया। स्वामी परमानंद संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के द्वारा सभी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। समस्त कोरोना कर्मयोगी/कर्मयोगिनियों का सम्मान करते हुए श्रीफल, स्मृति चिन्ह और सम्मान प्रमाण पत्र देकर उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए कुलपति डॉ. अरुण दिवाकर नाथ ने कहा कि सम्मान करने वाले से सम्मान पाने वाला बड़ा होता है सम्मान पाने वाले को सम्मान पाने के पश्चात अपने माता पिता व गुरु को धन्यवाद ज्ञापित करना चाहिए जिनके कारण आज यह सम्मान के पात्र बने हैं हर इंसान का अच्छा बुरा उनके संस्कार के द्वारा प्रतिपादित होता है। इस कार्यक्रम में जिले के समस्त कोरोना कर्मयोगी/कर्मयोगिनियों का सम्मान किया गया। जिसमें डॉक्टर से लेकर स्वीपर तक, मास्टर से लेकर चपरासी तक, समाजसेवी संस्थाओं से लेकर स्वयंसेवी लोगों तक, एंबुलेंस चालकों से लेकर समाज के सभी वर्ग के कोरोना कर्मयोगी/कर्मयोगिनियों का सम्मान किया गया। इस वैश्विक महामारी के दौरान जहां सभी तरह के संसाधनों की कमी के कारण जूझते हुए नवगठित जिले में आलोक तिवारी की टीम हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन ने जिस तरह कार्य किया वह एक तरह से मिसाल ही है लेकिन दूसरी तरफ जिले में वैश्विक महामारी के कारण लोगों की भोजन की व्यवस्था ना होने के कारण जो आपदा दिख रही थी उसको पूरी किया नितिन छाबरिया की टीम अक्षय पात्र समिति जिन्होंने वैश्विक महामारी के दौरान लोगों को भोजन की व्यवस्था की इसी कड़ी में कोरोना महामारी के दौरान लोगों का मनोबल गिर रहा था उसी समय समाजिक संस्था पहल नीरज जैन व उनकी टीम ने कलेक्टर महोदय के द्वारा लोगों से टेलीफोन के माध्यम से संवाद स्थापित कर उनके मनोबल को गिरने नहीं दिया जिले में बहुत से लोगों ने वैश्विक महामारी के दौरान विभिन्न प्रकार से सेवाएं उपलब्ध कराते रहें जिसमें पटियाला हाउस के संचालक हर्ष छाबरिया का भी कार्य उल्लेखनीय रहा। समाज सेवा के कार्य में सेवा एक प्रयास संदीप जयसवाल व उनकी टीम जिसमें मुकेश जायसवाल, शिव गुप्ता, दुर्गेश यादव, वीरेंद्र विश्वकर्मा व टीम के सभी सदस्यों के उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए सभी को कोरोना कर्मयोगी/कर्मयोगिनी सम्मान से सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment