रायपुर : सीजीपीएससी में 15 डिप्टी कलेक्टर, 30 डीएसपी, 30 नायब तहसीलदार सहित 171 पदों पर भर्ती के लिए जारी हुआ विज्ञापन - SR Sandesh News

Breaking

SR Sandesh News

The most reliable and fastest news network.

Friday, November 26, 2021

रायपुर : सीजीपीएससी में 15 डिप्टी कलेक्टर, 30 डीएसपी, 30 नायब तहसीलदार सहित 171 पदों पर भर्ती के लिए जारी हुआ विज्ञापन


 रायपुर (SR Sandesh News) : छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने राज्य सेवा अधिकारियों के 171 पदों पर भर्ती के लिए शुक्रवार को विज्ञापन जारी किया हैं। जिसमें डिप्टी कलेक्टर के 15, उप पुलिस अधीक्षक के 30 और नायब तहसीलदार के 30 पदों के साथ अन्य पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया हैं। बता दें कि वर्ष 2020 में 175 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की गई थी, लेकिन इस बार पदों की संख्या में मामूली गिरावट करते हुए 171 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। प्रारंभिक परीक्षा के लिए 1 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे से 30 दिसंबर को रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन में त्रुटि सुधार 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2022 तक किया जा सकता हैं। वहीं सशुल्क सुधार 5 जनवरी से 9 जनवरी 2022 तक किया जा सकता हैं। प्रारंभिक परीक्षा 13 फरवरी 2022 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे और दोपहर 03:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक होगी। वहीं मुख्य परीक्षा के लिए 26, 27, 28 और 29 मई निर्धारित किया गया हैं।

No comments:

Post a Comment