Friday, September 3, 2021

पाली : भारतीय सेना में सेवारत जवान आकाश सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर गृहग्राम परसदा में किया गया वृक्षारोपण

पाली (SR Sandesh News) : देश के सैनिक बार्डर पर तैनात है तो देश सुरक्षित हैं और जब किसी एक ही गाँव में सैनिकों की फौज हो तो देशभक्ति होनी लाजमी हैं। ऐसा गांव कोरबा जिले के पाली विकासखण्ड में हैं जहाँ एक ही गाँव परसदा से 6 सैनिक भारतीय सेना में सेवारत हैं। जिनमें आकाश सिंह, दुष्यंत सिंह, जशवंत सिंह, सुनील सिंह, शिवम जायसवाल और सीनु कंवर हैं। इन सभी से गांव के नौजवान युवा प्रेरित होकर भारतीय सेना में जाने हेतु अभ्यास करते हैं। उन्हीं सैनिकों में से एक सैनिक आकाश सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर आज गाँव के नौजवान युवकों ने वृक्षारोपण किया तथा उनकी दीर्घायु की कामना की इस कार्यक्रम में सूरज सिंह राजपूत, मनोज टेकाम, वेद प्रकाश, सोमू राजपूत, वेदप्रकाश, मनीष राजपूत, अजीत आर्मो, अंकित श्रीवास उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment