पाली से चैतुरगढ़ जाने वाले रास्ते का पल भी हुआ क्षतिग्रस्त
Sunday, August 22, 2021
पाली : चैतुरगढ़ स्थित पहाड़ में मंदिर तक जाने के लिए बनाए गए आरसीसी सड़क में आई दरार, रास्ते का पुल भी हुआ क्षतिग्रस्त
पाली (SR Sandesh News) : छत्तीसगढ़ का कश्मीर के नाम से प्रसिद्ध चैतुरगढ की पहाड़ियों में मां महिषासुर मर्दिनी विराजमान है यहां बड़ी संख्या में दर्शनार्थियों एवं श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन हेतु उपस्थित होती है। और यहां का प्राकृतिक सौंदर्य अपनी एक अलग पहचान रखता है जिसके चलते यह एक पिकनिक स्पॉट भी है कुछ दिन पूर्व ही मंदिर की पहाड़ियों पर बनाई हुई आरसीसी सड़क पर एक बड़ा पत्थर का चट्टान ढह कर गिर गया था जिससे फोर व्हीलर कार आदि गाड़ियों को काफी मुश्किल से ऊपर तक ले जाया जाता था। अभी लगातार हो रही बारिश के चलते रास्ते पर एक बड़ी दरार के साथ भूस्खलन हो गया है जिससे सड़क किनारे लगभग 4 से 5 फीट की गहराई का गड्ढा हो गया है निश्चित ही इस गड्ढे को पार कर फोर व्हीलर में जाना जान जोखिम में डालने के बराबर हो सकता है।आने वाले श्रद्धालु व दर्शनार्थियों के लिए यह समस्या कुछ दिनों के लिए रह सकती है। फिलहाल मंदिर तक पहुंचने के लिए पैदल ही पहाड़ों की यात्रा करनी पड़ेगी जब तक प्रशासन सड़क का दुरुस्तीकरण नहीं करा देता तब तक फोर व्हीलर ऊपर लेकर जाना काफी जोखिम भरा हो सकता है।
No comments:
Post a Comment