Monday, August 2, 2021

पाली : शाउमावि मुनगाडीह में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहें सरपंच रामानंद उइके

पाली (SR Sandesh News) : शासन के निर्देशानुसार पाली विकासखण्ड के ग्राम मुनगाडीह के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एसएमडीसी एवं पंचायत के पदाधिकारियों की उपस्थिति में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य श्रीमती शशिकला महंत, विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच रामानंद उइके, उपसरपंच निर्मल डिक्सेना, पंच विकास डिक्सेना शामिल हुए। अतिथियों के द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का तिलक लगाकर एवं मूह मीठा कर अभिनंदन किया गया। अतिथियों के  द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए कुल दर्ज संख्या में से 50% बच्चों को शाला में प्रतिदिन अध्ययन हेतु उपस्थित होने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्रीमती निधि जायसवाल ने किया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ व्याख्याता बसंत कुमार शर्मा सहित अन्य व्याख्यातागण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम में सामाजिक दूरी एवं मास्क सहित कोविड-19 के सभी नियमों का पालन किया गया।



No comments:

Post a Comment