Wednesday, July 28, 2021

कोरबा : भाजयुमो दर्री की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा, नितेश कोषाध्यक्ष एवं ओम आनंद बने सोशल मीडिया प्रभारी

कोरबा (SR Sandesh News) : भाजयुमो दर्री मंडल के नवीन कार्यकारिणी की घोषणा मंडल अध्यक्ष मुकुंद सिंह द्वारा की गई जिसमें दर्री के नितेश मित्तल (निट्टू) को कोषाध्यक्ष एवं पावरसिटी के ओम आनंद को सोशल मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। उपरोक्त नियुक्ति से समर्थकों में काफी उत्साह हैं।

No comments:

Post a Comment