कोरबा : नगर निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराना दुर्भाग्य जनक - ज्योतिनंद दुबे - SR Sandesh News

Breaking

SR Sandesh News

The most reliable and fastest news network.

Friday, June 18, 2021

कोरबा : नगर निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराना दुर्भाग्य जनक - ज्योतिनंद दुबे

कोरबा (SR Sandesh News) : छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष ज्योतिनंद दुबे ने जारी एक बयान में कहा है कि नगर निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल निष्पक्ष रुप से एक अच्छे विपक्ष की भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं और कोरबा नगर निगम में विकास की गति को जनहितैषी बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं और इस परिस्थिति में नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराना दुर्भाग्यजनक है। श्री दुबे ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में हितानंद अग्रवाल के द्वारा लगातार नगर निगम कोरबा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मनमाना रवैया एवं उनके द्वारा बरती जा रही अनियमितता के विरुद्ध संघर्ष किया जा रहा है और एक प्रभावी विपक्ष को कोरबा की जनता आशा भरी निगाहों से देख रही है आज जब नेता प्रतिपक्ष के द्वारा नगर निगम के अधिकारियों द्वारा सड़क में किए गए भ्रष्टाचार को उजागर किया गया तब नगर निगम के अधिकारियों ने अपनी कमियों को सुधारने के बजाय उल्टा नेता प्रतिपक्ष और भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेताओं को षड्यंत्रपूर्वक फसाने के लिए एफआईआर दर्ज करवा रहे है निश्चित रूप से यह दुर्भाग्यजनक है। कोरबा की जनता इस तरह के हथकंडों को पूरी तरह समझती है। आने वाले समय में इसका खामियाजा ऐसे षड्यंत्रकारी, भ्रष्ट नगर निगम के अधिकारियों को भुगतना पड़ेगा।

No comments:

Post a Comment