पाली (SR Sandesh News) :ग्राम रमतला निवासी इतवारा बाई जिनकी उम्र 51 वर्ष है, जिनके पेट का सफल ऑपरेशन कर 3 किलो का गोला निकाला गया उनका इलाज खूबचंद बघेल आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत पुर्णतः निशुल्क किया गया। इतवारा बाई पिछले 3 वर्षों से पेट के दर्द को लेकर बहोत परेशान थी बिलासपुर, कोरबा सहित बड़े-बड़े हॉस्पिटलों से चेकअप कराने के पश्चात भारी-भरकम खर्च से घबराकर इलाज नहीं करा पा रही थी इसके पश्चात इन्होंने पाली स्थित विनायक हॉस्पिटल में अपना चेकअप कराया और वहां इनको डॉ खूबचंद बघेल आयुष्मान कार्ड योजना की पूरी जानकारी दी गई और विनायक हॉस्पिटल प्रबंधन के द्वारा इलाज को पुर्णतः निशुल्क होना बताया गया इसके पश्चात उन्होंने अपना इलाज पाली स्थित विनायक हॉस्पिटल में कराया और आज पूरी तरह स्वस्थ होकर काफी खुश है और इन्होंने इलाज के पश्चात विनायक हॉस्पिटल की पूरी टीम को धन्यवाद दिया इस ऑपरेशन में विनायक हॉस्पिटल की टीम डॉ. बृजेश पटेल, डॉ. एम. सेफ, डॉ. जे. एस. पोर्ते के द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया।
Wednesday, December 2, 2020
Home
Local
Other
पाली : विनायक हॉस्पिटल में निःशुल्क आपरेशन कर महिला के पेट से निकाला गया 3 किलो का गोला
पाली : विनायक हॉस्पिटल में निःशुल्क आपरेशन कर महिला के पेट से निकाला गया 3 किलो का गोला
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment