कोरबा : कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर राजनीति करना अत्यंत निन्दनीय - विभु - SR Sandesh News

Breaking

SR Sandesh News

The most reliable and fastest news network.

Thursday, September 17, 2020

कोरबा : कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर राजनीति करना अत्यंत निन्दनीय - विभु

कोरबा (SR Sandesh News) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाने पर कटाक्ष करते हुए भाजयुमो कार्यकर्ता विभूति कश्यप (विभु) ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा है कि "देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के दिन को कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया जा रहा है जो कि अत्यंत निन्दनीय है किसी का जन्मदिवस खुशी का दिन होता है और किसी के जन्मदिवस पर राजनीति करना कांग्रेस की एक घटिया एवं तुच्छ राजनीति को प्रदर्शित करता है। कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव में विजय प्राप्त करने के लिए अपने घोषणा पत्र में तरह-तरह के वायदे किए थे जिसमें बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर भी घोषणा किया गया था, कांग्रेस ने घोषणा पत्र में बेरोजगारों को प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी और नौकरी देने की बात कही थी लेकिन आज सत्ता में आने के बाद बेरोजगारी भत्ता तो दूर बेरोजगारों को नौकरी देने के बजाय गोबर बिनवाने का काम कांग्रेस की सरकार कर रही है। मैं इन कांग्रेसियों को कहना चाहूँगा सर्वप्रथम वो अपने मुख्यमंत्री से वायदा पूरा करने को कहें और अपने राज्य की बेरोजगारी दूर करने पर ध्यान दे उसके बाद राजनीति करें।"

No comments:

Post a Comment