जशपुर : कोटा में फंसे विद्यार्थियों ने वीडियो संदेश के माध्यम से प्रबल से मांगा था मदद, प्रबल ने मुख्यमंत्री को लिखा था पत्र, अब निर्णय हेतु जताया आभार
जशपुर (SR Sandesh News) : छत्तीसगढ़ से अधिकांश बच्चे कोचिंग करने राजस्थान के कोटा जाते है, अध्ययनरत विद्यार्थी कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन के कारण वहीं फंसे हुए है वहाँ उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, परेशानियों के कारण कई विद्यार्थियों ने भारतीय जनता युवा मोर्चा, छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष व जशपुर रियासत के नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को वीडियो संदेश भेजकर मदद मांगी है, वीडियो में विद्यार्थी काफी दुःखी है, वे अपनी परेशानियों को बतलाते हुए अपने घर पहुँचने के लिए श्री जूदेव से मदद मांग रहें है, संदेश प्राप्त होते ही 14 अप्रैल को श्री जूदेव ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा था।
पत्र में श्री जूदेव ने मुख्यमंत्री को कोटा में फंसे विद्यार्थियों के परेशानियों के बारे में अवगत कराते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ वापस लाने का प्रबंध करने हेतु आग्रह किया था, तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात किया था और अब वहाँ फंसे विद्यार्थियों को वापस लाने का फैसला लिया है, श्री बघेल ने मेडिकल स्टाफ, पुलिस फ़ोर्स के साथ उनके वापस लाने हेतु बस भेजने का निर्णय लिया है, इस निर्णय हेतु श्री जूदेव ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
No comments:
Post a Comment